जिलास्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस में सात अधिकारी रहे अनुपस्थित,182 मामले में 12 का हुआ निस्तारण
महाराजगंज टाइम्स ब्यूरो :- शनिवार को जिलास्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन नौतनवां तहसील सभागार में मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार राय की अध्यक्षता में हुआ। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 182 मामले आये, जिसमें 12 मामलों को मौके पर ही निस्तारित कर दिया गया। शेष मामलों के लिए मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सम्यक कार्यवाही करते हुए शीघ्रतापूर्वक और नियमानुसार वादों को निस्तारित किया जाय। उन्होंने पुलिस व राजस्व संबंधी मामलों में संयुक्त टीम गठित कर स्थलीय भ्रमण कर मामलों को निस्तारित करने का निर्देश दिया। उन्होंने सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्रस्तुत मामलों में गंभीरता दिखाते हुए मामलों को यथाशीघ्र निस्तारित करने हेतु सभी जिलास्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया। जिलास्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस पर कई अधिकारी अनुपस्थिति रहे।सीडीओ ने इसका स्पष्टीकरण जारी किया जिसमें परियोजना अधिकारी डूडा, जिला सेवा योजना अधिकारी, सहायक निदेशक मत्स्य, अधिशासी अभियंता जल निगम, अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण सेवा, जिला होम्योपैथ चिकित्साधिकारी, सहायक विकास अधिकारी कृषि नौतनवा अनुपस्थिति रहे। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर एसडीएम नौतनवां मुकेश कुमार, पीडी रामदरश चौधरी, एसडीएम न्यायिक अरविंद कुमार व अन्य जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : Maharajganj : एसपी ने की फेरबदल,ठूठीबारी थानाध्यक्ष को किया लाइन हाजिर, बरगदवा थानेदार को सौंपी यूपी 112 का कमान, देखें सूची